राहुल गांधी संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं
कहा कि राहुल गांधी सड़क से सदन तक संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. इस लड़ाई को आगे बढ़ाने में आपका साथ चाहिए. उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र की सरकार चन्द्र बाबू नायडू और नीतीश कुमार की वैशाखी के सहारे चल रही है. अगर महाराष्ट्र और झारखंड में इण्डिया गठबंधन की सरकार बनती है तो इस सरकार की आयु दो वर्ष कम हो जायेगी. गढ़ी ने कहा कि एक चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन को भाजपा ने बगैर कोई गलती के जेल में डाल दिया. यह चुनाव बदला लेने का चुनाव है. इसलिए आने वाले तरह तारीख को पंजा छाप क्रम संख्या तीन पर अपना एक एक कीमती वोट देकर अपने भाई, अपने बेटा लाल सूरज को विजयी बनाएं. इनके नाम में सूरज लगा है इसलिए ये अगर विधायक बनते हैं तो निश्चित ही विकास रूपी रौशनी से पांकी विधानसभा को प्रकाशित करेंगे. भाजपा की नफरती राजनीति को ठुकराकर मुहब्बत की राजनीति करने वालों को अपनाएं.जुड़ेंगे तो पढ़ेंगे, विकास के पथ पर आगे बढ़ेंगे
उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो प्रत्येक जिले में एक एक इंजिनियरिंग कॉलेज,प्रत्येक व्यक्ति को मुफ्त सात 7 किलो राशन,चार सौ पचास 450 रुपए में गैस देने का काम करेगी. आज कल एक नारा काफी प्रचलित हो रहा है को बटोगे तो कटोगे लेकिन मैं कहता हूं जुड़ेंगे तो पढ़ेंगे, तो आगे बढ़ेंगे, विकास के पथ पर आगे बढ़ेंगे. इन दिनों भाजपा के नेता शोर मचा रहे हैं कि झारखंड में घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि भाजपा वाले प्रोपगंडा फैला रहे हैं. इनका काम ही आपसी नफरत फैलाना, लोगों को जाती धर्म पर बांटना है. लेकिन इनकी एक नहीं चलने वाली है. पांकी की जनता काफी समझदार है. उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से विशेष निवेदन किया कि आपलोग एकजुट होकर लाल सूरज को जिताएं. ये आपको निराश नहीं करेंगे.नई पार्टियां की बुनियाद का ईंट, गारा मत बनिए
कहा कि आजकल नई-नई पार्टियां मुस्लिम वोटरों को बरगला रही हैं. मै खासकर मुस्लिम भाइयों से विनम्र निवेदन कर रहा हूं कि नई नई पार्टियां की बुनियाद का ईंट, गारा मत बनिए और एक रहिए. अपने वोट को बर्बाद मत कीजिए और अपने लाल सूरज को विजयी बनाइए. मैं इस मंच से आपको आश्वस्त कर रहा हूं. भाजपा की बांटने की राजनीति से सावधान रहने की जरूरत है.आज मुझसे मीडिया वालों ने पूछा कि झारखंड में सात जगहों पर रेड चल रही तो मैने कहा कि इसका मतलब भाजपा झारखंड में हार रही है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो प्रतिवर्ष दो करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी. कितने लोगों को नौकरी मिली. सब इनका घोषणा जुमला साबित हुआ।दस वर्षों में बीस करोड़ नौकरियां अभी मोदी जी के पास उधार है. उन्होंने अपनी शायरी से लोगों को खूब रिझाया.विधानसभा चुनाव क्षेत्र की दिशा-दशा तय करेगीः धीरज साहू
शनिवार को पांकी सिंचाई विभाग के मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी लाल सूरज के पक्ष में महती चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि यह चुनाव आने वाले 13 तारीख को क्षेत्र की दिशा दशा तय करेगी.उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जाति, धर्म, सम्प्रदाय के नाम पर बांटने की भाजपा की नीति रही है. झारखंड में अठारह साल भाजपा की ही सरकार थी. भाजपा वाले बताएं कि अठारह सालों में अपने झारखंड में कितना विकास किया. भाजपा के सारे आरोप राजनीति से प्रेरित रहते हैं. साहू ने कहा कि पांकी मेरी कर्मभूमि रही है. यहां के लोगों से काफी लगाव रहा है. मैं उपस्थित भीड़ सहित क्षेत्र की जनता से निवेदन करता हूं कि आनेवाले 13 तारीख को पहले मतदान करें फिर जलपान करें. जलपान तो रोज करना है लेकिन यह लोकतंत्र का महापर्व पांच वर्षों में एक ही बार आता है. इसलिए 13 नवंबर को अपने प्रत्याशी लाल सूरज को पंजा छाप पर अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाएं ताकि पांकी का सर्वांगीण विकास हो सके.इंडिया गठबंधन की सरकार गांव की सरकारः लाल सूरज
प्रत्याशी लाल सूरज ने कहा कि इण्डिया गठबंधन की सरकार आपकी सरकार है. गांव की सरकार है. इसलिए पुनः राज्य में इण्डिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए मुझे आप अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाने का कार्य करें. मै विधानसभा में आपकी आवाज बनूंगा. गरीब गुरबों की आवाज बनूंगा. सूरज ने कहा कि इण्डिया गठबंधन की सरकार में गरीबों का दो लाख तक का कृषि ऋण, बिजली बिल, माफ किया गया. बिजली सौ यूनिट से दो सौ यूनिट फ्री कर दी गई. उन्होंने निवर्तमान विधायक पर जमकर हमला बोला. कहा कि हिन्दू मुस्लिम को आपस में लड़वाकर वोट लेना चाहते हैं. पांकी विस क्षेत्र की जनता इनके मंसूबों को समझ गई है. इनकी अब एक नहीं चलने वाली है. सूरज ने डॉ शशिभूषण मेहता को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये नकारा विधायक साबित हुए. क्षेत्र में कुछ बदला चाहे नहीं बदला. सड़क का रंग काला हुआ या नहीं हुआ लेकिन इनके कपड़ों का रंग लाल, पीला गेरूआ जरूर हो गया. ये अपना कपड़ा बदलने में व्यस्त रहे. इनकी सारी चुनावी घोषणाएं झूठ साबित हुई. सूरज ने कहा कि मेरे पिता के कार्यकाल में बने अमानत बारह अपनी बदहाली पर आठ आठ आंसू बहा रहा है. अगर मैं विधायक बना तो अमानत बराज को चालू कर क्षेत्र की जनता को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराउंगा.सीधा मुकाबला इंडिया गठबंधन बनाम एनडीए में है
उन्होंने कहा कि सीधा मुकाबला इण्डिया गठबंधन बनाम एनडीए गठबंधन में है. सूरज ने हाथ जोड़कर उपस्थित जनसमूह से निवेदन किया कि आने वाले 13 तारीख को आप अपना एक एक कीमती वोट मुझे क्रम संख्या 3 हाथ छाप पर बटन दबाकर विजयी बनाएं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी उम्मीदों, आकांक्षाओं को निराश नहीं होने दूंगा. खरा उतरने का काम करूंगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता ,संचालन नीलांबर पीतांबरपुर के राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष तनवीर आलम ने किया. सभा को पूर्व प्रत्याशी रुद्र शुक्ला,सज्जाद खान, अमुक प्रियदर्शी, अख्तर कमर, विकास सिंह, रामाशीष पाण्डेय, विश्राम दुबे, मंजूर अंसारी, चंद्रशेखर शुक्ला, जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक, जीशान खान सहित कई लोगों ने संबोधित किया. मौके पर हजारों लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/padyatra-of-pandit-dhirendra-krishna-shastri-of-bageshwar-dham-for-awakening-of-sanatan-from-21st-november/">सनातन के जागरण के लिए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा 21 नवंबर से [wpse_comments_template]